बने हैं गड्ढे, ग्राउंड है गीला, कैसे होगी रामलीला

शहर में रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही है। नोएडा स्टेडियम में रामलीला मंचन की अनुमति पाने वाली श्री धार्मिक लीला कमिटी ने ग्राउंड में स्टेज बनाने का काम शुरू कर दिया है। करीब 2 दर्जन मजदूर स्टेज बनाने के काम में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही मैदान को समतल बनाने का काम भी चल रहा है। अगले कुछ दिनों में कुर्सियां बिछाने और फन-फूड कोर्ट बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं प्रकाश अस्पताल के पीछे वाले ग्राउंड में श्री रामलीला का मंचन करने वाली सनातन धर्म रामलीला कमिटी ने भी सोमवार से करीब 45 फुट चौड़े स्टेज को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन यहां ग्राउंड पर मौजूद अव्यवस्थाओं के कारण मजदूरों को काम करने में परेशानी हो रही है। ग्राउंड के जो हालात इस समय हैं, उसे देखकर नहीं लगता कि इतने कम समय में सभी तैयारियां हो जाएंगी।


बने हैं गड्ढे भरा है पानी

प्रकाश अस्पताल के पीछे वाले ग्राउंड का हाल बारिश के कारण बेहाल हो चुका है। ग्राउंड में जगह-जगह पानी जमा है। इसके अलावा कई जगह गड्ढे भी बने हुए हैं। पानी में मच्छरों के पनपने से डेंगू का खतरा भी बना हुआ है। सनातन धर्म रामलीला कमिटी के संगठन मंत्री संजय बाली ने बताया कि अथॉरिटी ग्राउंड की सफाई करवाने के मामले में उनके साथ भेदभाव कर रही है। ग्राउंड में अभी तक जलभराव, झाडि़यों और गड्ढों की समस्या बनी हुई है। हमने इस समस्या के बारे में 6 दिन पहले अथॉरिटी के अधिकारियों को लेटर लिखकर बताया था, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर सेक्टर-12 श्री बजरंग संचालिका समिति ने अभी स्टेज निर्माण का काम शुरू नहीं किया है। समिति के अध्यक्ष शिवलाल ने बताया कि हमारी तैयारियां पूरी हैं। अगले एक-दो दिनों में मंच निर्माण काम शुरू कर दिया जाएगा। 

सौजन्य: 

No comments:

Post a Comment