सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार से एक महीने तक चलने वाली स्पोर्ट्स मीट शुरू हो गई। यूनिवर्सिटी के चांसलर अतुल चौहान ने फुटबॉल में किक मारकर मीट का उद्घाटन किया। इस मौके पर रेड बुल कंपनी की ओर से आरबी-3 स्टैटिक रेसिंग कार का प्रदर्शन भी किया गया।
स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए अतुल चौहान ने कहा कि एमिटी पिछले 12 साल से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इन खेलों में भाग लेने से स्टूडेंट्स में न केवल फिजिकल फिटनेस बढ़ती है बल्कि उनमें अनुशासन और टीम भावना का भी विकास होता है। मीट में रेड बुल की रेसिंग कार सभी के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। सेवन स्पीड के सेमी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स की इस रेसिंग कार में रेनॉल्ड 2400 सीसी का इंजन लगा है। इस हेवी इंजन के चलते यह कार पलक झपकते ही 200 किलोमीटर से ऊपर की स्पीड पर दौड़ने लगती है। उत्सुक छात्रों ने कार के आसपास खड़े होकर फोटो खिंचवाए और कंपनी के अफसरों से इस कार की खूबियों के बारे में जानकारी हासिल की।
स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए अतुल चौहान ने कहा कि एमिटी पिछले 12 साल से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इन खेलों में भाग लेने से स्टूडेंट्स में न केवल फिजिकल फिटनेस बढ़ती है बल्कि उनमें अनुशासन और टीम भावना का भी विकास होता है। मीट में रेड बुल की रेसिंग कार सभी के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। सेवन स्पीड के सेमी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स की इस रेसिंग कार में रेनॉल्ड 2400 सीसी का इंजन लगा है। इस हेवी इंजन के चलते यह कार पलक झपकते ही 200 किलोमीटर से ऊपर की स्पीड पर दौड़ने लगती है। उत्सुक छात्रों ने कार के आसपास खड़े होकर फोटो खिंचवाए और कंपनी के अफसरों से इस कार की खूबियों के बारे में जानकारी हासिल की।
सौजन्य: नवभारत times
No comments:
Post a Comment